लक्ष्य व दूरदर्शिता

लक्ष्य

हमारा लक्ष्य दूरसंचार अवसंरचना प्रदाता/दूरसंचार सेवा प्रदाता को विभिन्न शासकीय निकायों यथा शहरी स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत तथा राज्य के अन्य प्राधिकारणों से केबल बिछाने/अधितल अथवा भूमिगत ऑप्टिकल फ़ाइबर केबल की स्थापना, भूमि आधारित व छतों पर निर्मित टावरों, छतों पर खंभों व सूक्ष्म संचार उपकरणों की स्थापना हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र करने में सक्षम बनाना है।

दूरदर्शिता

डिजिटल इंडिया के परिपेक्ष्य में हमारी दूरदर्शिता है कि सम्पूर्ण राज्य में दूरसंचार सेवाओं के संवर्धन हेतु केबल बिछाने/अधितल व भूमिगत दूरसंचार अवसंरचना की स्थापना हेतु अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को डिजिटल बनाया जाए तथा राज्य के औद्योगिक रूप से पिछड़े जनपदों में औद्योगीकरण व विकास को बढ़ावा देने के दृष्टिगत सक्षम दूरसंचार अवसंरचनाओं को उपलब्ध करवाया जाए।